पलवल । सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम का सोमवार को प्रदेश में शुभारंभ किया गया। इस टीकाकरण के तहत प्रदेश के सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीके लगाए जाएंगे। पलवल जिले के हथीन खंड के जन्म से लेकर दो वर्ष की आयु तक के लगभग 6200 बच्चों को टीकाकरण में शामिल किया जाएगा। टीकाकरण का शुभारंभ हथीन के विधायक प्रवीण डागर द्वारा रिबन काट कर किया गया। इस अवसर पर प्रवीन डागर ने कहा की सरकार सभी के लिए स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रही है। इस तरह के कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सभी सामाजिक व धार्मिक संगठनों को सहयोग करने की सख्त जरूरत है। पलवल की सीएमओ डाक्टर प्रदीप शर्मा ने कहा की मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण में सभी लोगों को सहयोग की जरूरत है ताकि उनके बच्चों को जानलेवा बीमारी से बचाया जा सके। उन्होंने कहा इस टीकाकरण से बच्चे कई गंभीर बिमारियों से लड़ने में सक्षम हो सकेंगे। हथीन के एसएमओ मनीष गर्ग ने बताया की हमारे हथीन खंड में जन्म से लेकर दो वर्ष के आयु के लगभग छह हजार दो सो बच्चे हैं। जिन्हें मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण में शामिल कर टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा की किसी भी बच्चे को छूटने नहीं दिया जाएगा। इस अवसर पर हथीन नपाध्यक्ष सुमित राजपूत, मार्केट कमेटी के चेयरमैन लेखराज सहरावत, डाक्टर ऋषभ गुप्ता, पवन सहरावत सहित स्वास्थ्य विभाग हथीन का स्टाफ मौजूद रहा।
सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम का हरियाणा में हुआ शुभारंभ