पलवल हथीन के विधायक प्रवीन डागर ने मंडकोला स्थित राजकीय बहुतकनीकी कालेज के विधार्थियों के आने जाने के लिए राज्य परिवहन की बस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इन बसों के परिचालन से दूरदराज से आने जाने वाले छात्र छात्राओं को समय पर कालेज पहुंचने की सुविधा आसान हो जाएगी। इस मौके पर विधायक प्रवीन डागर ने कहा कि प्रदेश की सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए चिंतित है,उन्होंने कहा कि प्रदेश को किसी भी मामले में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रदेश के विकास कार्यों को तरजीह दे रहे हैं |बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ, परिवहन, शिक्षा,कृषि आदि क्षेत्र में लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने की ओर उनका विशेष तौर से ध्यान है। प्रवीण डागर ने कॉलेज में उपस्थित होकर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र मेहनत और लगन के साथ अपनी दक्षता हासिल करें। उनके लिए आने जाने के परिवहन की सुविधा सुचारू रूप से चलती रहेगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल राज्य परिवहन की दो बसें पलवल से मंडकोला कॉलेज तक छात्रों एवं स्टाफ के लिए विधिवत रूप से शुरू करा दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आवश्यकता अनुसार तीसरी बस भी शुरू कर दी जाएगी। इस मौके पर राज्य परिवहन पलवल डिपो के जीएम जितेंद्र सिंह यादव ने कहा कि उन्होंने सरकार द्वारा दिए गए आदेश अनुसार दो बसों का परिचालन शुभारंभ करा दिया है उन्होंने कहा कि विद्यार्थी पास बनवा लें और आते जाते वक्त बस में पीछे व ऊपर न चढ़े बल्कि बस के अंदर ही बैठकर सफर करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि बस में सफर करते समय विशेष सावधानी रखें कभी भी बस में से उतरकर न दौड़ें और बेटियों को सीट दें।इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य प्रताप सिंह चेची ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि कॉलेज के लिए 2 बसों के शुरू करने से अब विद्यार्थी समय पर कालेज पहुंच सकेंगे और उन्हें पढ़ाई करने में समय पर कालेज पहुंच सकेंगे। कॉलेज प्रधानाचार्य की ओर से विधायक प्रवीण डागर को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। हरियाणा राज्य परिवहन के पलवल डीपो के प्रबंधक जितेंद्र सिंह यादव को भी समति चिन्ह भेंट किया गया इस अवसर पर हरियाणा रोडवेज पलवल के जीएम जीतेंद्र यादव, कालेज के प्रधानाचार्य प्रताप सिंह चेची, हरियाणा रोडवेज के करतार डागर, सहरावत शिक्षा समिति के प्रबंधक पवन सहरावत,ज्ञान सिंह जांगिड़ प्रधान,देवी सरपंच मंडकोला,शेर सिंह, चंद्र प्रकाश तेवतिया कोंडल, मुकेश डागर एडवोकेट, नेपाल सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
विधायक ने कालेज के छात्रों को दी बस की सौगात