महिला अस्पताल की जगह मेडिकल कालेज बनाने की कवायद

बागपत । जिले के बांशिदों को उम्मीद थी कि जिले में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस महिला अस्पताल खुलेगा, लेकिन डाक्टरों की कमी के कारण ऐसा होता नजर नहीं आ रहा । महिला अस्पताल से 200 बीघा को ठेके पर लेने वाली प्राइवेट कंपनी ने अभी तक अस्पताल संचालन में कोई रुचि नहीं दिखाई है। इसे देखते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. सत्यपाल सिंह ने महिला अस्पताल का विस्तार करते हुए उसे मेडिकल कालेज में तब्दील बनाने की करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा है। उनकी मंशा है कि इससे जहां जनपद के बांशिदों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी, वहीं युवाओं को मेडिकल की पढ़ाई करने का सुनहरा अवसर भी मिलेगा। दरअसल पिछले एक साल से जिला अस्पताल परिसर में सौ बेड के महिला अस्पताल का भवन तैयार है। इस अस्पताल का संचालन करने का ठेका शासन से हिंदुस्तान लेटेक्स कंपनी को दिया गया है। पिछले नौ माह से कंपनी अस्पताल शुरू करने की तारीख बदल रही है। कंपनी ने अब मई माह में अस्पताल का संचालन शुरू करने की हामी भरी है। अस्पताल का संचालन शुरू करने को लेकर कंपनी का संशय बरकरार है, क्योंकि अभी तक ऐसी कोई तैयारी नजर नहीं आ रही है। ऐसे में केंद्रीय राज्यमंत्री नया प्रस्ताव लेकर आए हैं, उसे मुख्यमंत्री को दिया गया है। केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. सत्यपाल सिंह ने बताया कि उनकी मंशा है कि जिले में मेडिकल कालेज खुले, लेकिन जमीन तथा संसाधनों के अभाव में मेडिकल कालेज नहीं खुल पा रहा है। वहीं जिले में सौ बेड के महिला अस्पताल को शुरू करने में दिक्कत हो रही है। इसी के चलते उन्होंने एक प्रस्ताव बनाया है कि अगर महिला अस्पताल को सौ बेड से बढ़ाकर दो सौ बेड कर दिया जाए, तो इसे मेडिकल कालेज बनाया जा सकता है, क्योंकि मेडकिल कालेज बनाने के लिए दो सौ बेड का अस्पताल आवश्यक होता है। यही प्रस्ताव देकर उन्होंने सीएम से इसे मेडिकल कालेज में तब्दील करने की मांग की है। इसके लिए जमीन व अन्य जरूरतों को पूरा किया जाएगा। प्रस्ताव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव पर विचार करने का आश्वासन दिया है। यदि जिले में मेडिकल कालेज खुला तो जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी, साथ ही रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी भी पूरी होगी। साथ ही क्षेत्र के युवाओं को मेडिकल की पढ़ाई करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।