कोविड-19 के कारण फंसे विदेशी नागरिकों का वीजा, ई-वीजा 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया

वीजा और ई-वीजा 30 अप्रैल MMS नई दिल्ली। सरकार ने कोविङ19 के कारण भारत में फंसे विदेशी नागरिकों का नियमित वीजा और ई-वीजा 30 अप्रैल तक निःशुल्क बढ़ाने का फैसला किया है। गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च को देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई थी जिसके बाद से विदेशी नागरिक यहां फंसे हुए हैं। गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा. ऐसे विदेशी नागरिक जो दुनिया के कई हिस्सों में कोविङ-19 फैलने के कारण भारत में फंसे हुए हैं और भारतीय अधिकारियों द्वारा यात्रा प्रतिबंध के कारण फंसे हुए हैं और जिनके नियमित वीजा, ई-वीजा या ठहरने की शर्ते एक फरवरी (मध्यरात्रि) से लेकर 30 अप्रैल (मध्यरात्रि) के बीच खत्म हो रही हैं, उन्हें निःशुल्क 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाएगा। इसके C बता दें कि लिए विदेशी नागरिक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना से दुनियाभर में अब तक 11.42 लाख लोगों की मौत हुई है. जबकि 18.49 लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं। विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक अमेरिका में 28.06 लाख लोगों की कोरोना की जांच की जा चुकी है, जिसमें से 4.62 लाख लोगों की जांच सिर्फ न्ययॉर्क में की गई है। अमेरिका में अब तक 32988 लोग कोरोना के सं मण से ठीक हुई है। वैश्विक महामारी कोविङ-19 के कारण अमेरिका में सबसे अधिक 22020 लोगों की मौत हुई है, जबकि इटली में 19899 और स्पेन में 17209 लोगों ने जान गंवाई है। वहीं फ्रांस में कोरोना से 14000 लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि 1.34 लाख लोग इससे संक्रमित हुए हैं।